‘अश्लील कंटेंट बर्दाश्त नहीं!’ Grok विवाद के बाद Elon Musk के X ने चलाया डिजिटल हथौड़ा, 600 अकाउंट्स उड़ाए

Elon Musk के X ने 3,500 पोस्ट ब्लॉक किए हैं और 600 अकाउंट डिलीट कर दिए हैं. सूत्रों के अनुसार X अपने प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक कंटेंट को अनुमति नहीं देगा और सरकारी दिशा-निर्देशों पर काम करेगा.

Jan 11, 2026 - 11:43
‘अश्लील कंटेंट बर्दाश्त नहीं!’ Grok विवाद के बाद Elon Musk के X ने चलाया डिजिटल हथौड़ा, 600 अकाउंट्स उड़ाए

दुनिया के सबसे अमीर अरबपति एलॉन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) ने आखिरकार माना है कि कंटेंट मॉडरेशन में उससे बड़ी चूक हुई है। भारत सरकार द्वारा आपत्तिजनक पोस्टों पर कड़ा रुख अपनाने के बाद प्लेटफॉर्म ने तुरंत एक्शन लेते हुए कई अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया। X ने यह भी वादा किया है कि अब वह भारतीय कानूनों के मुताबिक सख्ती से काम करेगा, ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियां दोबारा न हों।

यह पूरा मामला तब जोर पकड़ा जब इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय MeitY ने X पर बढ़ते अश्लील कंटेंट को लेकर निशानदेही की। पिछले कुछ दिनों से प्लेटफॉर्म पर फैल रही आपत्तिजनक सामग्री ने यूजर्स में नाराजगी और डर दोनों पैदा कर दिया था। खास बात यह थी कि कई अकाउंट Grok AI की मदद से अभद्र और विकृत कंटेंट तैयार कर रहे थे, जिसके चलते भारी आलोचना भी देखने को मिली।

Grok AI क्या है?

Grok असल में एक आधुनिक AI चैटबॉट है, जिसे एलॉन मस्क की कंपनी xAI ने तैयार किया है। यह चैटबॉट X प्लेटफॉर्म और एक अलग ऐप दोनों में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें यूजर्स टेक्स्ट या वॉयस कमांड देकर सवाल पूछ सकते हैं, टास्क करवा सकते हैं और कई तरह की AI सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे यह बेहद चर्चित टूल बन चुका है।

Grok AI पर विवाद क्यों भड़का?

बीते दिनों Grok AI का एडिटिंग फीचर सुर्खियों में रहा, क्योंकि इसके जरिए आपत्तिजनक और अश्लील इमेज तैयार की जा रही थीं। कई यूजर्स ने महिलाओं और यहां तक कि नाबालिगों की तस्वीरों को इस AI में डालकर गलत और खतरनाक कंटेंट बनाया, जिसने चिंता बढ़ा दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए सरकार ने तुरंत सख्त रुख अपनाया और इस पर लगाम लगाने की मांग तेज हो गई।