T20 World Cup में भारत के लिए खतरा बढ़ा! इस टीम ने आखिरी वक्त पर भारत के ‘काल’ को टीम में दी जगह

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने SA20 में लगी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण 2026 टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह छह फीट आठ इंच लंबे तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को स्क्वॉड में मौका मिला है.

Jan 23, 2026 - 10:31
T20 World Cup में भारत के लिए खतरा बढ़ा! इस टीम ने आखिरी वक्त पर भारत के ‘काल’ को टीम में दी जगह

कभी-कभी किस्मत ऐसा करवट लेती है कि जो कल तक असंभव लगता था, वह अगले ही पल सच बनकर सामने खड़ा दिखाई देता है. न्यूजीलैंड के लंबे-चौड़े तेज गेंदबाज काइल जैमीसन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले वह टीम में जगह बनाने से चूक गए थे, लेकिन मैदान पर उनकी जिद, जुनून और दमदार प्रदर्शन ने हालात पलटकर रख दिए. SA20 लीग में एडम मिल्ने के चोटिल होते ही किस्मत ने अचानक जैमीसन का हाथ थाम लिया और अब वह न्यूज़ीलैंड की वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा बन चुके हैं.

काइल जैमीसन टीम इंडिया के लिए इतना बड़ा खतरा क्यों हैं? इसका जवाब उन हर भारतीय फैंस को पता है, जिनकी यादों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल अब भी टीस की तरह बैठा है. 6 फीट 8 इंच लंबे इस दिग्गज ने दबाव में खेलना ही अपनी ताकत बना ली है. साउथैम्पटन के मैदान पर उन्होंने भारत को पहली पारी में 5 और दूसरी में 2 विकेट झटकर अकेले ही घुटनों पर ला दिया था. यही नहीं, उन्होंने 21 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.

दिलचस्प बात यह है कि जैमीसन का अंतरराष्ट्रीय सफर भी भारत के ही खिलाफ शुरू हुआ था. 30 दिसंबर 1994 को ऑकलैंड में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने 2020 में भारत दौरे पर अपना पहला टेस्ट खेला और पहली ही पारी में पुजारा, कोहली और विहारी जैसे दिग्गजों को आउट कर सनसनी मचा दी. उसी दौरे पर उन्होंने वनडे डेब्यू में 2 विकेट झटके और 24 गेंदों पर 25 रन ठोककर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी जीत लिया. शुरुआत से ही उन्होंने साफ कर दिया था कि न्यूज़ीलैंड का पेस अटैक बेहद सुरक्षित हाथों में है.

दूसरी तरफ, एडम मिल्ने की चोट ने न्यूजीलैंड की योजनाओं में भारी उथल-पुथल मचा दी. 33 वर्षीय मिल्ने SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से खेलते हुए पहले ही ओवर में चोटिल हो गए थे. शानदार फॉर्म में दिख रहे मिल्ने ने टूर्नामेंट में 11 विकेट चटकाए थे, लेकिन चोट ने उनका वर्ल्ड कप सपना तोड़ दिया. मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने उनकी मेहनत और दुर्भाग्य पर दुख जताते हुए राहत की सांस ली कि जैमीसन पहले से भारत दौरे पर टीम के साथ हैं और बेहतरीन लय में गेंदबाजी कर रहे हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला चेन्नई में अफगानिस्तान से होना है और इस बार टीम कई चुनौतियों से गुजर रही है. मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन पिता बनने वाले हैं, इसलिए उनके कुछ मैच मिस करने की संभावना है. ऐसे में जैमीसन का टीम में शामिल होना न्यूजीलैंड के लिए किसी वरदान से कम नहीं. वापसी के बाद उन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 41 रन देकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके थे.

न्यूजीलैंड का टी-20 स्क्वॉड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी