रोहित शर्मा का बल्ला हुआ खामोश! पहली ही गेंद पर गोल्डन डक, इस गेंदबाज़ ने किया बड़ा शिकार

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि रोहित उत्तराखंड के खिलााफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. 38 वर्षीय रोहित का खाता भी नहीं खुला.

Dec 26, 2025 - 10:35
रोहित शर्मा का बल्ला हुआ खामोश! पहली ही गेंद पर गोल्डन डक, इस गेंदबाज़ ने किया बड़ा शिकार

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शुक्रवार, 26 नवंबर को रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर उतरे, लेकिन इस बार नज़ारा कुछ और ही था. सवाई मानसिंह स्टेडियम में भरी भीड़ रोहित के चौकों-छक्कों की गूंज सुनने आई थी, मगर पल भर में सब शांत हो गया. मुंबई और उत्तराखंड के मुकाबले में रोहित बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. पहली ही गेंद पर आउट होकर रोहित गोल्डन डक का शिकार बने, जिसने फैन्स को हक्का-बक्का कर दिया.

देवेंद्र सिंह बोरा की एक तेज़, सटीक गेंद ने रोहित की इनिंग शुरू होने से पहले ही खत्म कर दी. पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने डीप फाइन लेग की दिशा में शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले पर सही बैठ नहीं पाई. फील्डर जगमोहन नागरकोटी ने पहले तो कैच टपका दिया, मगर अगली ही कोशिश में उन्होंने गेंद को मजबूती से पकड़कर रोहित का सफर रोक दिया. यह दृश्य देखकर मैदान में मौजूद हर व्यक्ति सन्न रह गया.

सबसे दिलचस्प बात यह है कि पिछले ही मैच में रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में शानदार वापसी की थी. सिक्किम के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 94 गेंदों पर 155 रन ठोककर अपने लिस्ट-ए करियर का 37वां शतक जड़ा था. उनके बल्ले से 18 चौके और 9 छक्के निकले थे, जो लगभग सात साल बाद खेले गए विजय हजारे मैच में किसी ब्लॉकबस्टर वापसी से कम नहीं थे. उस पारी की बदौलत मुंबई ने मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया था.

मुंबई इस समय विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-सी में खेल रही है, जहां मुकाबले काफी टक्कर के हैं. इस ग्रुप में हिमाचल प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और सिक्किम जैसी टीमें भी शामिल हैं. कुल 38 टीमों वाले इस विशाल टूर्नामेंट में हर मैच एक नई कहानी लिख रहा है. फैन्स की उम्मीदें भी लगातार बढ़ रही हैं कि मुंबई अपने दमदार प्रदर्शन को आगे तक लेकर जाएगी.

उत्तराखंड की प्लेइंग इलेवन: आरव महाजन, कुणाल चंदेला (कप्तान), आंजनेय सूर्यवंशी, युवराज चौधरी, सौरभ रावत (विकेटकीपर), कमल सिंह, जगदीश सुचित, मयंक मिश्रा, अभय नेगी, जगमोहन नागरकोटी और देवेंद्र सिंह बोरा.

मुंबई की प्लेइंग इलेवन: अंगकृष रघुवंशी, रोहित शर्मा, मुशीर खान, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर (कप्तान), ओंकार तुकाराम तरमले और तुषार देशपांडे.

यह तस्वीर बता रही है कि कैसे उत्तराखंड के खिलाफ रोहित शर्मा बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए.