T20 वर्ल्ड कप पर बड़ा सस्पेंस! ICC दे रही 2 वेन्यू का ऑफर, बांग्लादेश क्यों नहीं मान रहा? पढ़ें 5 पॉइंट्स
Bangladesh T20 World Cup Row: बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप के मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग मानने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल तैयार नहीं है। इसमें पाकिस्तान ने अपने यहां आयोजन का ऑफर देकर जबरन टांग अड़ा दी है।
टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब महज तीन हफ्ते बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश का विवाद हर गुजरते दिन के साथ और तूल पकड़ता जा रहा है। भारत में मैच खेलने से हिचकिचा रहा बांग्लादेश अब इसे अपनी ‘राष्ट्रीय अस्मिता’ का मुद्दा बताकर पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहा। ICC द्वारा श्रीलंका में मैच शिफ्ट करने की मांग खारिज किए जाने के बावजूद बांग्लादेश का रुख और कड़ा हो गया है। इसी बीच पाकिस्तान भी मौका भुनाने कूद पड़ा है और बांग्लादेश के मैच अपने यहां कराने की पेशकश कर दी है। सूत्रों का दावा है कि आईसीसी सोमवार या मंगलवार को इस खींचतान पर अंतिम फैसला सुना सकता है।
1. बांग्लादेश का नया पत्र फिर बढ़ा तनाव बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर आईसीसी को चिट्ठी भेजकर अपनी मांग दोहराई है—सभी मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं। भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव का हवाला देते हुए बीसीबी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताई है। बोर्ड साफ कह चुका है कि मौजूदा हालात में भारतीय सरजमीं पर टीम भेजना उसके लिए संभव नहीं है। उनके इस कदम ने पूरे वर्ल्ड कप की तैयारियों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
2. ICC का बड़ा प्रस्ताव, भारत में दो नए वेन्यू बांग्लादेश की जिद पर ICC ने दो-टूक जवाब दिया—टूर्नामेंट से ठीक पहले वेन्यू बदलना असंभव है। लेकिन समाधान के तौर पर ICC ने भारत में ही दो नए विकल्प पेश कर दिए हैं। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन चेन्नई में और केरल क्रिकेट एसोसिएशन तिरुवनंतपुरम में बांग्लादेश के मैच आयोजित कराने को तैयार हैं। ICC का मानना है कि इससे सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स, दोनों का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा।
3. बीसीबी सरकार के फैसले का करेगा इंतजार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अभी किसी नए वेन्यू पर सहमत नहीं हुआ है। बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने सिलहट में मीडिया को बताया कि अंतिम फैसला उनकी सरकार करेगी। उन्होंने कहा, “वर्ल्ड कप जैसे अहम फैसले हम अकेले नहीं ले सकते। सरकार से बातचीत के बाद ही आगे बढ़ेंगे।” अंदर की खबर तो यह है कि बांग्लादेश सरकार भारत सरकार से सीधे सुरक्षा मुद्दों पर बात करने की तैयारी में है, हालांकि अभी कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।
4. चेन्नई पहले ही भरा हुआ, फिर भी संभावना बरकरार चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के सात मुकाबले रखे गए हैं, जिनमें सुपर-8 का संभावित ब्लॉकबस्टर—भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया—भी शामिल है। टीएनसीए के अधिकारियों का कहना है कि स्टेडियम में मौजूद आठ पिचों के कारण अतिरिक्त मैच कराना मुश्किल नहीं होगा। बावजूद इसके, किसी भी मैच को कोलकाता या मुंबई से चेन्नई शिफ्ट करने के फैसले में बेहद सावधानी बरती जाएगी।
5. पाकिस्तान का ‘अनचाहा हस्तक्षेप’ भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते विवाद का फायदा उठाने पाकिस्तान भी मैदान में उतर चुका है। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने आईसीसी के सामने नया प्रस्ताव रखा है—बांग्लादेश के मैच श्रीलंका नहीं, बल्कि पाकिस्तान में करवाए जाएं। जियो न्यूज का दावा है कि नकवी ने इस मामले पर आईसीसी चेयरमैन जय शाह से भी बातचीत की है। हालांकि ICC ने अभी तक इस दावे पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन पाकिस्तान की यह चाल पूरे विवाद को और दिलचस्प बना रही है।