हजारों करोड़ छापने के बाद ‘धुरंधर’ बैन! PM मोदी से प्रतिबंध हटाने की उठी ज़ोरदार मांग, सियासी हलचल तेज

फिल्म धुरंधर पर मिडिल ईस्ट में लगे बैन को लेकर IMPPA ने प्रधानमंत्री मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है. संगठन ने बैन को एकतरफा और गलत बताया. एसोसिएशन का कहना है कि फिल्म करोड़ों कमा कर अपने आप को साबित कर चुकी है. ऐसे में इस पर बैन नहीं लगना चाहिए.

Jan 8, 2026 - 17:41
हजारों करोड़ छापने के बाद ‘धुरंधर’ बैन! PM मोदी से प्रतिबंध हटाने की उठी ज़ोरदार मांग, सियासी हलचल तेज

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक औपचारिक अपील भेजकर बड़ा कदम उठाया है. संगठन ने सरकार से आग्रह किया है कि वह निर्देशक आदित्य धर की सुपरहिट स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ पर मिडिल ईस्ट में लगे बैन के विवाद में तुरंत हस्तक्षेप करे. भारत में लगातार नए रिकॉर्ड बनाने वाली यह फिल्म यूएई, बहरीन, कुवैत, कतर, ओमान और सऊदी अरब जैसे देशों में दर्शकों तक पहुंच ही नहीं पाई है.

IMPPA ने बैन को बताया अन्यायपूर्ण और पक्षपातपूर्ण

प्रधानमंत्री को भेजे गए तीखे लहजे वाले पत्र में IMPPA ने इस बैन को पूरी तरह ‘अनुचित और बिना किसी ठोस कारण’ वाला करार दिया है. संगठन का कहना है कि इस तरह का फैसला फिल्म निर्माताओं की रचनात्मक स्वतंत्रता पर सीधा हमला जैसा है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता.

IMPPA ने यह भी कहा कि धुरंधर को भारत के सेंसर बोर्ड (CBFC) से पूरी मंजूरी मिलने के बावजूद विदेशी देशों में रोक देना समझ से परे है. पत्र में लिखा गया कि हम हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं कि इन छह मिडिल ईस्ट देशों द्वारा लगाए गए इस एकतरफा और गलत प्रतिबंध को हटवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.

संगठन ने यह भी दोहराया कि जब एक CBFC-प्रमाणित फिल्म भारत में इतनी विशाल सफलता हासिल कर चुकी है, तो उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोकना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सीधा उल्लंघन है.

मिडिल ईस्ट से भारत के मजबूत रिश्तों की भी याद दिलाई

IMPPA ने अपने पत्र में कहा कि भारत का इन मिडिल ईस्ट देशों के साथ दशकों पुराना भरोसेमंद रिश्ता है, चाहे वह व्यापार का क्षेत्र हो, सांस्कृतिक मेलजोल हो या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री. IMPPA अध्यक्ष अभय सिन्हा द्वारा साइन किए गए इस पत्र में केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है कि वह इन देशों से संवाद स्थापित करे, ताकि कला और रचनात्मकता का सम्मान हो सके और प्रतिबंध जल्द हटाया जा सके.

‘धुरंधर’ की अभूतपूर्व कमाई ने रचा इतिहास

दिसंबर में रिलीज हुई धुरंधर को CBFC से ‘A’ सर्टिफिकेट मिला था और फिर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. रणवीर सिंह की इस धमाकेदार एक्शन थ्रिलर ने दुनियाभर में ₹1230 करोड़ कमा लिए, जिससे यह भारत की अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. खास बात यह है कि यह पहली हिंदी फिल्म है जिसने भारत में ₹800 करोड़ नेट का आंकड़ा पार किया.

अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी यह फिल्म दो हिस्सों में बनाई जा रही है. इसका दूसरा भाग ईद 2026 पर रिलीज करने की तैयारी तेज हो चुकी है. अब पूरी इंडस्ट्री की नजर इस बात पर टिक गई है कि क्या सरकारी स्तर पर बातचीत के बाद मिडिल ईस्ट में 'धुरंधर' की रिलीज का रास्ता साफ हो पाएगा या नहीं.