डिलीवरी बॉय की सैलरी तो जान ली, पर एक घंटे में जोमैटो के सीईओ दीपेंद्र गोयल कितने कमा लेते हैं? अटपटा रिवील!
क्या आप जानते हैं कि जोमैटो के सीईओ की सालाना सैलरी कितनी है? दीपेंद्र गोयल एक घंटे में कितनी सैलरी हासिल करते हैं? उनकी सैलरी में हर साल कितनी बढ़ोतरी होती है? हाल ही में दीपेंद्र गोयल ने अपने गिग वर्कर्स की सैलरी के स्ट्रक्चर का खुलासा किया. साथ ही बताया कि साल 2025 में उनके गिग वर्कर्स ने एक घंटे में कितनी कमाई की है.
हाल के दिनों में डिलीवरी बॉय यानी गिग वर्कर्स लगातार सुर्खियों में रहे हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर जैसी पीक डिमांड की तारीखों पर उन्होंने हड़ताल का बड़ा ऐलान कर सभी का ध्यान खींच लिया था. इसी बीच लोगों की नजर उन इंसेंटिव्स पर भी गई जो जोमैटो और स्विगी जैसी बड़ी क्विक-कॉमर्स कंपनियों ने भारी ऑर्डर वॉल्यूम के बीच घोषित किए. खास बात यह रही कि जोमैटो ने 31 दिसंबर की रात रिकॉर्ड तोड़ डिलीवरी का आंकड़ा भी साझा किया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.
अब एक और चौंकाने वाला डेटा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो खुद जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपेंद्र गोयल द्वारा शेयर किया गया है. इस मैसेज में उन्होंने गिग वर्कर्स की कमाई और खासतौर पर उनकी प्रति घंटे की कमाई को सामने रखा. गोयल के मुताबिक 2025 में गिग वर्कर्स की प्रति घंटा आय में 2024 की तुलना में 11% से अधिक का उछाल आया है. लेकिन इसी बीच लोगों के मन में एक बड़ा सवाल उठा—आखिर खुद जोमैटो सीईओ की एक घंटे की सैलरी कितनी है?
आम तौर पर डिलीवरी बॉय की कमाई की तुलना किसी टॉप कंपनी के सीईओ से करना तर्कसंगत नहीं लगता, लेकिन जब कोई सीईओ खुद अपने वर्कर्स की कमाई सामने रखता है तो लोगों की जिज्ञासा बढ़ना लाज़मी है. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि दीपेंद्र गोयल की सालाना सैलरी 3.5 करोड़ रुपए तय की गई है. हैरानी की बात यह है कि यह वेतन अप्रैल 2021 में फिक्स हुआ था और तब से इसमें एक रुपये का भी इजाफा नहीं हुआ. यह पैकेज मार्च 2026 तक इसी तरह जारी रहने वाला है.
अगर इसे महीने के हिसाब से देखें तो गोयल की कमाई करीब 29,16,667 रुपए बैठती है. वहीं उनकी एक दिन की सैलरी लगभग 95,890 रुपए बनती है. इस हिसाब से उनके एक घंटे की कमाई 3,995 रुपए से भी ज्यादा ठहरती है. यह रकम अपने आप में काफी बड़ी है और जाहिर तौर पर उनके गिग वर्कर्स की आमदनी से कई गुना अधिक है.
दीपेंद्र गोयल के ही पोस्ट के अनुसार जोमैटो के डिलीवरी पार्टनर्स की नई प्रति घंटे की कमाई 102 रुपए पहुंच गई है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 11% ज्यादा है. यानी 2024 में यह आंकड़ा लगभग 92 रुपए प्रति घंटा था. लेकिन इसके मुकाबले गोयल की एक घंटे की कमाई 3,995 रुपए है—यानी करीब 39 गुना ज्यादा. विशेषज्ञों का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 के बाद उनके वेतन में बढ़ोतरी की संभावना काफी अधिक है.