सीएम धामी ने किया चारधाम यात्रा कार्यालय का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधा को दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में संचालित चार धाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पंजीकरण के लिए आए श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। मुख्यमंत्री ने पंजीकरण काउण्टर बढ़ाने, पेयजल, शौचालय, कूलर की व्यवस्था करने और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फ्रॉड रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
