मेसी कोलकाता पहुंचे ही थे कि फैंस ने मचा दिया कोहराम, जानें क्यों खिलाडी सिर्फ 10 मिनट में लौटे
फुटबॉलर लियोनेल मेसी के GOAT टूर का कोलकाता दौरा अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया. विवेकानंद युवभारती सॉल्ट लेक स्टेडियम में बदइंतजामी के चलते नाराज फैंस ने पोस्टर तोड़े और बोतलें फेंकीं. हालात बिगड़ते देख मेसी को सुरक्षा घेरे में महज 10 मिनट के भीतर स्टेडियम से बाहर ले जाया गया, जिससे हजारों फैंस नाराज रह गए.
कोलकाता में लियोनेल मेसी का बहुप्रतीक्षित दौरा जिस ऐतिहासिक याद में बदलना था, वह अचानक अफरातफरी और भारी हंगामे में तब्दील हो गया. सॉल्ट लेक के विशाल विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम में हजारों लोग घंटों पहले पहुंच गए थे, ताकि ‘GOAT टूर’ के तहत मेसी की एक झलक मिल सके. लेकिन कार्यक्रम के आगे बढ़ने के साथ हालात बिगड़ते गए और भीड़ की नाराजगी खौफनाक रूप लेती दिखी.
ग्राउंड रिपोर्टों के अनुसार, एंट्री गेट्स, बैठने की व्यवस्था और मेसी को देखने की विजिबिलिटी पूरी तरह अस्त-व्यस्त थी. जज़्बाती फैंस को उम्मीद थी कि वे अपने सुपरस्टार को बेहद करीब से देख पाएंगे, मगर अचानक साफ हो गया कि स्टेडियम के ज्यादातर दर्शक सिर्फ दूर से खाली मैदान ही निहारते रह जाएंगे. यही निराशा धीरे-धीरे गुस्से में बदल गई और माहौल तनाव से भर गया.
भीड़ के बेकाबू होते ही स्टेडियम में पोस्टर फाड़े गए, बोतलें फेंकी गईं और कई जगह विरोध के नारे गूंजने लगे. स्थिति देखते ही देखते गंभीर हो गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने फौरन अतिरिक्त बल तैनात कर दिया. इसी अराजक माहौल में मेसी को अन्य वीवीआईपी मेहमानों के साथ भारी सुरक्षा घेरे में बाहर ले जाया गया. बताया जा रहा है कि मेसी पूरे स्टेडियम में मुश्किल से 10 मिनट भी नहीं रुके.
सबसे ज्यादा मायूस वे फैन्स दिखे जिन्होंने घंटों की प्रतीक्षा और उम्मीद के बाद भी अर्जेंटीना के विश्वविजेता कप्तान को एक सेकंड के लिए भी नहीं देख पाया. सोशल मीडिया पर भीतर की भगदड़, धक्का-मुक्की और तोड़फोड़ के वीडियो आग की तरह वायरल हो रहे हैं, जो हालात की गंभीरता खुद बयां कर रहे हैं.
लियोनेल मेसी का GOAT इंडिया टूर
मेसी कोलकाता देर रात करीब 2:30 बजे पहुंचे और सुबह 11 बजे जैसे ही साल्ट लेक स्टेडियम में दाखिल हुए, हजारों प्रशंसकों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा. लेकिन भीड़ की भारी तादाद और कुप्रबंधन की वजह से कार्यक्रम अनियंत्रित होता चला गया और मेसी को अपना विजिट बेहद जल्दी समाप्त करना पड़ा.
अपने टूर के तहत मेसी 13 दिसंबर की शाम हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में एग्जिबिशन मैच और फुटबॉल क्लिनिक का हिस्सा बनेंगे. इसके बाद 14 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक खास इवेंट और भव्य फैशन शो आयोजित होगा. अंत में 15 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ इस हाई-प्रोफाइल टूर का समापन होना है.
लियोनेल मेसी महज 10 मिनट के लिए ही स्टेडियम में मौजूद रहे. (Photo- ITG)