फिल्म फ्लॉप, जेब से गए 15 करोड़! कार्तिक आर्यन ने क्यों लौटाए पैसे? करण जौहर से बिगड़े रिश्तों की पूरी कहानी
कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा' के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद अपनी फीस में 15 करोड़ रुपये की कटौती की है. ऐसा इसलिए ताकि फिल्ममेकर्स का समर्थन किया जा सके. इसके अलावा, कार्तिक और करण जौहर के बीच झगड़े की खबरें भी बेबुनियाद बताई गई हैं.
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी, और दर्शक अनन्या पांडे व कार्तिक की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से कनेक्ट नहीं कर पाए. इसी दौरान कार्तिक और करण जौहर के बीच मनमुटाव की खबरें भी सुर्खियों में रहीं. लेकिन अब इंडस्ट्री के गलियारों से एक ऐसा अपडेट आया है जिसने सभी को चौंका दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक ने फिल्म की नाकामी के बाद खुद आगे बढ़कर निर्माताओं का साथ देने का बड़ा फैसला लिया है.
सूत्रों के अनुसार कार्तिक ने धर्मा प्रोडक्शंस की इस फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद अपनी तय फीस में से पूरे 15 करोड़ रुपये कम कर दिए. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया जब कई बॉलीवुड फिल्में थिएटर में टिक नहीं पा रहीं. इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि कार्तिक का यह फैसला उनकी जिम्मेदारी और परिपक्वता को बखूबी दर्शाता है.
ट्रेड सर्कल में भी कार्तिक की इस दरियादिली की खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि जहां सितारे सफलता में जश्न मनाते हैं, वहीं असफलता की जिम्मेदारी बांटने की हिम्मत हर किसी में नहीं होती. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा दौर में ऐसे कदम पूरे इंडस्ट्री के लिए बेहद जरूरी हैं.
इनसाइडर्स का कहना है कि कार्तिक ने फिल्म के पूरे सफर में प्रोड्यूर्स का साथ नहीं छोड़ा. उनका यह व्यवहार एक हीरो से ज्यादा एक सच्चे पार्टनर जैसा माना जा रहा है. यह भी पहली बार नहीं है—‘शहजादा’ की नाकामी के वक्त भी वे अपनी फीस घटाकर मेकर्स का बोझ हल्का कर चुके हैं. ऐसे फैसले बताते हैं कि लंबे रिश्ते सिर्फ हिट फिल्मों से नहीं, बल्कि मुश्किल समय में साथ खड़े रहने से बनते हैं.
इस बीच कार्तिक और करण जौहर के बीच विवाद की अटकलें भी खूब वायरल हुईं, लेकिन धर्मा प्रोडक्शंस के करीबी सूत्रों ने इन्हें पूरी तरह खारिज कर दिया. बताया गया कि करण जौहर की टैलेंट एजेंसी DCAA से अलग होने की खबरें भी गलत हैं. दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक इस समय धर्मा प्रोडक्शंस के साथ मिलकर बनाई जा रही फिल्म ‘नागजिला’ की शूटिंग कर रहे हैं और दोनों के बीच एक तीसरी फिल्म को लेकर भी बातचीत जारी है.