तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अतिरिक्त AC कोच: यात्रियों के लिए खुशखबरी

East Coast Railway will add an additional AC coach to the Tejas Rajdhani Express, running from Tatanagar and Chakradharpur, between April 1st and May 1st, to accommodate the summer holiday rush. This will provide confirmed seats and ease travel for passengers. Additionally, six trains will be canceled from April 1st to 6th due to developmental work in the Adra rail division, and one train will have short termination and origination. Several trains will be canceled or operate on altered routes during this period, causing inconvenience to passengers.

Mar 29, 2025 - 12:59
तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अतिरिक्त AC कोच: यात्रियों के लिए खुशखबरी
Indian Railway News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! तेजस राजधानी एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त AC कोच

Indian Railway रेलवे यात्रियों की सुविधा को लेकर लगातार प्रयासरत है। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर और चक्रधरपुर से गुजरने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 01 अप्रैल से लेकर 01 मई तक एक अतिरिक्त एसी कोच लगा कर चलाने की घोषणा कर दी है।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर और चक्रधरपुर से गुजरने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 01 अप्रैल से लेकर 01 मई तक एक अतिरिक्त एसी कोच लगा कर चलाने की घोषणा कर दी है। राजधानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी कोच लगने से यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकेगी। इससे यात्रियों को यात्रा करने में सुगमता होगी।

इन तिथियों में राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

  • 05 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (वाया चक्रधरपुर ) एक अतिरिक्त एसी टू टीयर कोच लग कर चलेगी।
  • 06 से 27 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 20818 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस (वाया चक्रधरपुर ) एक अतिरिक्त एसी टू टीयर कोच लग कर चलेगी।
  • 01 से 29 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस ( वाया टाटानगर ) एक अतिरिक्त एसी टू टीयर कोच लग कर चलेगी।
  • 02 अप्रैल से लेकर 01 मई तक ट्रेन नंबर 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस ( वाया टाटानगर ) एक अतिरिक्त एसी टू टीयर कोच लग कर चलेगी।


01 से 06 अप्रैल तक 6 ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद

वहीं, दूसरी ओर आद्रा रेल मंडल में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 01 से 06 अप्रैल तक 6 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है, जबकि एक ट्रेन को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाने की घोषणा कर दिया है। वहीं, रेलवे ने 02 अप्रैल को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटा हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरूलिया, कोटशिला स्टेशन की जगह परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडबिहार, मुरी होते हुए हटिया तक चलेगी। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी

04 और 06 अप्रैल को ट्रेन नंबर 68090/68089 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर। 01 से 06 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर। 03 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस।

ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलेंगी

01 से 06 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप और डाउन में आद्रा-आसनसोल-आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी。