वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘Border 2’ का राज! Day 6 में बनी साल की सबसे बड़ी फिल्म, प्रभास–चिरंजीवी के रिकॉर्ड चकनाचूर

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने दुनियाभर में भी कोहराम मचा दिया है. ये फिल्म वर्ल्डवाइड साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

Jan 29, 2026 - 11:32
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘Border 2’ का राज! Day 6 में बनी साल की सबसे बड़ी फिल्म, प्रभास–चिरंजीवी के रिकॉर्ड चकनाचूर

बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वीकडेज में रफ्तार भले थोड़ी धीमी पड़ी हो, लेकिन फिल्म हर दिन नए कीर्तिमान बना रही है और कमाई के आंकड़ों को झकझोर रही है. सनी देओल की जोरदार वापसी और अनुराग सिंह के दमदार निर्देशन ने मिलकर इसे महज 6 दिनों में 2026 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बना दिया है. आइए जानें, रिलीज के सिर्फ छह दिनों में ‘बॉर्डर 2’ ने वर्ल्डवाइड कितनी विशाल कमाई कर ली है.

भारत में तो ‘बॉर्डर 2’ ने शुरुआत से ही धमाका कर दिया था. चार दिन के एक्सटेंडेड वीकेंड में इसने 180 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई करके पूरे इंडस्ट्री को हिला दिया. गणतंत्र दिवस पर 59 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ सिंगल डे कमाई ने इसे और भी ऊंचाई दे दी. मंगलवार को पहली बार कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली और बुधवार को कमाई घटकर 13 करोड़ नेट रह गई. इसके बावजूद फिल्म का कुल घरेलू नेट कलेक्शन 213 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 255 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

ओवरसीज में भी ‘बॉर्डर 2’ ने शुरुआत से ही शानदार पकड़ बनाई थी, हालांकि मिड-वीक में रफ्तार थोड़ी कम हो गई. बुधवार तक इसका विदेशी कलेक्शन करीब 4.5 मिलियन डॉलर पहुंच चुका था. इसी के साथ फिल्म की वर्ल्डवाइड कुल कमाई धमाकेदार तरीके से 295 करोड़ रुपये पर जा पहुंची. अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरुवार को यह आसानी से 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और 2026 की पहली भारतीय फिल्म बन जाएगी जो ऐसा कर दिखाएगी.

2026 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की सूची 28 जनवरी तक इस तरह है:

बॉर्डर 2 – 295 करोड़ रुपये
माना शंकरा वरप्रसाद गारू – 278 करोड़ रुपये
द राजा साब – 207 करोड़ रुपये
पराशक्ति – 85 करोड़ रुपये
अनगनगा ओका राजू – 78 करोड़ रुपये

बुधवार की कमाई के बाद ‘बॉर्डर 2’ ने न सिर्फ 300 करोड़ के बेहद करीब पहुंचकर नया इतिहास रच दिया है, बल्कि यह 2026 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बन गई है. सोमवार को ही यह प्रभास की ‘द राजा साब’ को पछाड़ चुकी थी और अब चिरंजीवी की ‘मन शंकर वराप्रसाद गारू’ के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. अगर इसी तरह का क्रेज बना रहा, तो दूसरे वीकेंड तक फिल्म के 400 करोड़ क्लब में एंट्री करने के भी प्रबल आसार हैं.

‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह जैसे सितारों ने अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित इस फिल्म ने फैंस में गजब की उत्सुकता पैदा कर दी है. सबसे बड़ी बात—मेकर्स ने इशारा दे दिया है कि ‘बॉर्डर 3’ भी जल्द ही आने वाली है, जिससे दर्शक और भी ज्यादा रोमांचित हैं.