संजय दत्त की लाश बना, सुनील शेट्टी का डुप्लीकेट... 800 करोड़ी फिल्म देकर इस एक्टर ने 2025 में किया धमाका

बॉलीवुड में कलाकारों को पहचान पाने के लिए कभी-कभी सालों इंतजार करना पड़ता है। कुछ कलाकारों को सर्वाइवल के लिए ऐसे रोल करने पड़ते हैं जिसकी उन्होंने भी कभी कल्पना नहीं की थी। संजय दत्त की लाश और सुनील शेट्टी के डुप्लीकेट बन चुके एक एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है।

Dec 29, 2025 - 11:24
संजय दत्त की लाश बना, सुनील शेट्टी का डुप्लीकेट... 800 करोड़ी फिल्म देकर इस एक्टर ने 2025 में किया धमाका

फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही स्टारडम मिल जाना हर किसी के नसीब में नहीं होता। कुछ कलाकार अपनी पहली ही फिल्म से छा जाते हैं, लेकिन ज्यादातर को सालों तक संघर्ष की आग में तपकर अपनी पहचान बनानी पड़ती है। कई बार हालात ऐसे बनते हैं कि उन्हें ऐसे किरदार निभाने पड़ते हैं, जिनकी उन्होंने कभी कल्पना तक नहीं की होती।

इसी संघर्ष भरे सफर से गुजरे एक कलाकार ने शुरुआत में कभी संजय दत्त की डेड बॉडी का रोल निभाया, तो कभी सुनील शेट्टी के डुप्लीकेट बनकर पेट भरा। लेकिन लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार साल 2025 उनके लिए किसी जादू से कम नहीं रहा, जब उन्होंने 800 करोड़ की ब्लॉकबस्टर में काम कर हर तरफ अपना नाम बना लिया।

यह सितारा कोई और नहीं बल्कि ‘छावा’ के कवि कलश उर्फ़ विनीत कुमार सिंह हैं। हाल ही में वह यंग स्टार्स के ऑल-स्टार राउंडटेबल में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और कई उभरते कलाकारों के साथ नजर आए। बातचीत के दौरान उन्होंने भावुक होते हुए बताया, “2004 में ईशान छोटे बच्चे थे और जब मैं शाहिद कपूर की ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ में असिस्टेंट डायरेक्टर था, तो मैं इन्हें अपनी गोद में लेकर सेट पर घूमता था। एक्टर बनने का सपना था, लेकिन हालात ऐसे थे कि मौक़ा मिल ही नहीं रहा था।”

विनीत कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें कैसे-कैसे किरदार निभाने पड़े। उन्होंने कहा, “कई बार जिंदगी में बस जिंदा रहना ही सबसे बड़ी जीत होती है। अगर आप टिक गए, तभी कहानी आगे बढ़ती है। मैंने सुनील शेट्टी का डुप्लीकेट भी बना और संजू बाबा के लिए डेड बॉडी भी। बस अपने अंदर की रोशनी को बुझने मत दो, वही आपको आगे बढ़ाती है।”

2025 विनीत के लिए करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। ‘छावा’ की 800 करोड़ की दहाड़ के साथ-साथ ‘सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव’ और ‘जाट’ में भी उनके शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीत लिया।