अब IPL Auction में नजर आएंगे श्रेयस अय्यर, जाने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

ये कोई पहला मौका नहीं होगा जब किसी टीम का कप्तान IPL ऑक्शन के दौरान मौजूदा रहेगा. दो सीजन पहले तब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे ऋषभ पंत भी ऑक्शन के लिए पहुंचे थे.

Dec 11, 2025 - 13:43
अब IPL Auction में नजर आएंगे श्रेयस अय्यर, जाने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

16 दिसंबर को अबू धाबी का एतिहाद एरीना एक बार फिर क्रिकेट की सबसे बड़ी दावत का गवाह बनने वाला है, जब IPL 2026 की खिलाड़ियों की नीलामी जोर-शोर से शुरू होगी. पिछले मेगा ऑक्शन के बाद यह मिनी ऑक्शन फैंस के लिए किसी रोमांचक थ्रिलर से कम नहीं होगा. हर कोई इस दिन का इंतजार कर रहा था, लेकिन इस बार सुर्खियां चुराने वाले होंगे पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, जो पहली बार ऑक्शन टेबल पर टीम का नेतृत्व करते दिखाई दे सकते हैं.

क्रिकबज की ताज़ा रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अय्यर अबू धाबी में ऑक्शन के दौरान मौजूद रह सकते हैं. इससे पहले उन्होंने कभी भी किसी फ्रेंचाइज़ी के कप्तान के तौर पर इस मंच पर कदम नहीं रखा, लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं. एक तरफ इंटरनेशनल क्रिकेट से उनकी दूरी और दूसरी ओर पंजाब किंग्स की मजबूरी उन्हें इस बड़ी जिम्मेदारी की ओर धकेल रही है.

दरअसल, पंजाब किंग्स के कोच रिकी पॉन्टिंग इस नीलामी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जो अय्यर की मौजूदगी की सबसे प्रमुख वजह बन गई है. पॉन्टिंग इस समय ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड एशेज सीरीज के कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं और ब्रॉडकास्टर 7 क्रिकेट से जुड़े होने के चलते ऑक्शन में पहुंचना उनके लिए संभव नहीं है. दिलचस्प बात यह भी है कि पंजाब किंग्स को इस नीलामी में सिर्फ 4 खिलाड़ियों की जरूरत है, इसलिए पॉन्टिंग को आराम दिया गया है.

अय्यर की बात करें तो पिछले डेढ़ महीने से वे मैदान से दूर हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वनडे मैच में कैच लेते हुए उनकी पसली में गंभीर चोट लगी, जिससे अंदरूनी खून बहने की समस्या पैदा हो गई. तत्काल सर्जरी के बाद वे लगातार रिकवरी व रिहैब की प्रक्रिया में हैं. माना जा रहा है कि वे जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से धमाकेदार वापसी कर सकते हैं.

वैसे ऑक्शन टेबल पर किसी कप्तान की मौजूदगी नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई बार स्टार खिलाड़ियों को टीम के साथ इस अहम मौके पर देखा गया है. सबसे ताज़ा उदाहरण 2024 की नीलामी का है, जब दुर्घटना से उबर रहे ऋषभ पंत अपने दिल्ली कैपिटल्स कैंप के साथ ऑक्शन में नजर आए थे और सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था.