गंगा नदी पर पुल फिर से गिरा? वायरल दावे की सच्चाई
सोशल मीडिया पर गंगा नदी पर पुल गिरने की वायरल तस्वीर का सच। सजग टीम ने किया भ्रामक दावे का पर्दाफाश, पुल पिछले साल गिरा था, यूजर्स ने बीजेपी-नीतीश कुमार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप। टीओआई और इंडिया टीवी की रिपोर्ट से हुआ खुलासा। सजग रहें, फेक न्यूज से बचें।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बिहार में गंगा नदी पर बना पुल तीसरी बार गिर गया है। सजग टीम ने इस दावे की पड़ताल की और पाया कि यह दावा गलत है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह पुल पिछले साल जून 2024 में तीसरी बार गिरा था। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दावा किया है कि बीजेपी-नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार के कारण पुल गिरा है।
सजग टीम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल की और पाया कि यह दावा गलत है। टीम ने गूगल पर बिहार में पुल गिरने की रिपोर्ट सर्च की, लेकिन हाल में हुआ ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया। इसके बाद वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज के जरिए चेक किया गया।
जिसके बाद टीओआई की एक रिपोर्ट मिली। साल 2023 में लिखी गई इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर अपलोड की गई थी। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा नदी पर बने सुल्तानगंज (भागलपुर)-अगुआनी घाट (खगड़िया) फोरलेन पुल का मलबा हटाने का काम रविवार को कुछ देर की शांति के बाद फिर से शुरू हो गया। निर्माणाधीन पुल 4 जून 2023 को ढह गया था।
इंडिया टीवी की साल 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने वाला अगुवानी पुल 2 साल में 3 बार गिर चुका है। पुल की लागत करीब 1710 करोड़ रुपये है पर 11 साल में इसका काम पूरा नहीं हो पाया है। बिहार में गंगा नदी पर बने पुल के तीसरी बार गिरने का दावा पुराना है। बिहार में बना ये पुल पिछले साल ही तीसरी बार गिरा था, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सच की तुलना में झूठ कई गुना तेजी से फैलता है। फ़ेक न्यूज़, मिसलीडिंग व्हाटसऐप मैसेज, फ़ेक वायरल पोस्ट के प्रति सजग रहना हम सबकी जिम्मेदारी है।