रामायण के 'राम' अरुण गोविल की जगह असलम खान ने निभाए थे कई किरदार, पर नहीं मिला काम

रामानंद सागर की 'रामायण' में 11 किरदार निभाने वाले मुस्लिम एक्टर असलम खान को काम न मिलने पर इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी। उन्होंने 'रामायण' में राक्षस, वानर और भगवान राम के किरदार निभाए। प्रेम सागर ने बताया कि बजट कम होने के कारण असलम खान को कई किरदार निभाने पड़े। असलम खान ने अरुण गोविल के सेट पर न होने पर कई बार राम का रोल किया। काम न मिलने पर असलम खान ने इंडस्ट्री छोड़ दी।

Apr 14, 2025 - 16:31
रामायण के 'राम' अरुण गोविल की जगह असलम खान ने निभाए थे कई किरदार, पर नहीं मिला काम
रामानंद सागर की 'रामायण' में 11 किरदार निभाने वाले मुस्लिम एक्टर असलम खान को काम न मिलने पर इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी। रामानंद सागर भी उनकी प्रतिभा के कायल थे।

असलम खान ने 'रामायण' में राक्षस, वानर और भगवान राम के किरदार निभाए। सागर वर्ल्ड ने उनका एक वीडियो शेयर किया था। कोविड के दौरान 'रामायण' के री-टेलीकास्ट होने पर असलम खान काफी चर्चा में रहे।

प्रेम सागर ने बताया था कि बजट कम होने के कारण असलम खान को कई किरदार निभाने पड़े। असलम खान ने बताया था कि अरुण गोविल के सेट पर न होने पर उन्होंने कई बार राम का रोल किया। रामानंद सागर ने उन्हें 'श्री कृष्णा' में भी रोल दिया था, जिसे देखकर वह रो पड़े थे।

काम न मिलने पर असलम खान ने इंडस्ट्री छोड़ दी। उन्होंने बताया कि काम के लिए उन्होंने कई लोगों से मिन्नतें कीं, पर किसी ने उनकी नहीं सुनी।