ऑक्शन में पृथ्वी शॉ को KKR ने खरीदा! इतने करोड़ की बोली लगाकर RCB और लखनऊ को पछाड़ा

Ravichandran Ashwin Mock Auction IPL 2026: रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले मॉक ऑक्शन करवाया. इसमें पृथ्वी शॉ को KKR ने खरीदा है.

Dec 13, 2025 - 11:31
ऑक्शन में पृथ्वी शॉ को KKR ने खरीदा! इतने करोड़ की बोली लगाकर RCB और लखनऊ को पछाड़ा

IPL 2026 की नीलामी से पहले पृथ्वी शॉ को लेकर जबरदस्त हलचल मच गई है, क्योंकि मॉक ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 5.25 करोड़ रुपये की दमदार बोली लगाकर अपने पाले में कर लिया. इस रोमांचक प्रक्रिया का आयोजन भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने किया था, जहां दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी पृथ्वी के लिए जोरदार दांव लगाए. 2018 से 2024 तक दिल्ली के लिए खेलने वाले पृथ्वी को पिछले मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन इस बार माहौल पूरी तरह बदल गया.

हालांकि असली नीलामी 16 दिसंबर 2025 को होगी, लेकिन उससे पहले अश्विन के इस मॉक ऑक्शन ने उत्सुकता चरम पर पहुंचा दी है. असली IPL 2026 ऑक्शन में पृथ्वी शॉ का नाम शुरुआती सेट में आएगा और उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये तय किया गया है. इस वजह से फैंस भी अंदाजा लगाने में जुट गए हैं कि असली मंच पर उनके लिए कैसी बोली लग सकती है.

मॉक ऑक्शन की शुरुआत ही धमाके से हुई, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सबसे पहले पृथ्वी में दिलचस्पी दिखाई. दिल्ली कैपिटल्स ने भी जोरदार मुकाबला किया और बोली 2 करोड़ तक पहुंची, जिसके बाद RCB पीछे हट गई. इसके तुरंत बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंट्री मारी और 4 करोड़ रुपये तक अपने इरादे साफ बता दिए, जिससे गांव-गांव तक चर्चा छा गई.

हालांकि LSG ने 5 करोड़ पार होते ही कदम पीछे खींच लिए, और इसी मौके का फायदा उठाते हुए KKR ने 5.25 करोड़ रुपये में पृथ्वी शॉ को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया. यह पूरी प्रक्रिया भले ही असली नीलामी नहीं थी, लेकिन अश्विन के इस आयोजन ने IPL 2026 ऑक्शन को लेकर माहौल पहले ही गरमा दिया है.

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ पिछले IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे, जिसके बाद इस बार उनका बाजार कितना उठता है, यह देखने लायक होगा. अब तक वे 79 IPL मैचों में 1892 रन जड़ चुके हैं, जिसमें 14 दमदार अर्धशतक शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स के साथ 2022 से 2024 तक उन्हें 7.50 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती थी, और इस बार उनका प्रदर्शन ही तय करेगा कि कौन सी टीम उन्हें असली नीलामी में अपनाती है.