फर्जी IAS की चार गर्लफ्रेंड, तीन निकलीं प्रेग्नेंट… सभी लड़कियों ने पुलिस को बताई ये कहानी
गोरखपुर में गिरफ्तार फर्जी IAS ललित किशोर को लेकर जो खुलासे हुए हैं, वे सन्न कर देने वाले हैं. जांच में सामने आया कि उसने यूपी-बिहार में चार लड़कियों से प्यार का झांसा देकर रिश्ते बनाए, जिनमें से तीन प्रेग्नेंट होने की बात सामने आई है. किसी को भी उसकी असलियत का अंदाजा नहीं था. पुलिस पूछताछ में जब लड़कियों से बात हुई, तो चौंकाने वाली कहानी सुनाई.
यूपी के गोरखपुर में पकड़े गए फर्जी IAS गौरव कुमार उर्फ ललित किशोर की गिरफ्तारी ने पुलिस और प्रशासन को हिलाकर रख दिया है. पूछताछ में ऐसे राज खुले कि अधिकारी भी दंग रह गए. करोड़ों की ठगी, फर्जी पहचान, सरकारी ठेके दिलाने का भ्रम और चार राज्यों तक फैला उसका नेटवर्क… इसी बीच पता चला कि उसकी चार गर्लफ्रेंड थीं और उनमें से तीन इस वक्त प्रेग्नेंट हैं.
चौंकाने वाली बात यह रही कि चारों लड़कियां खुद को असली IAS अधिकारी की प्रेमिका समझती थीं. पुलिस जब उनके पास पहुंची तो उन्होंने बताया कि गौरव की शानो-शौकत, उसका रुतबा और सरकारी स्टाइल देखकर उन्हें कभी शक ही नहीं हुआ. लड़कियों ने कहा कि उन्हें लगा कि वे एक जिम्मेदार अफसर पर भरोसा कर रही हैं.
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने गौरव के मोबाइल की चैट्स, कॉल रिकॉर्ड्स और तस्वीरें खंगालीं तो उसकी बनाई पूरी ‘फर्जी IAS लाइफस्टाइल’ का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने चारों लड़कियों से बात की, जिनमें से तीन ने एक जैसी बातें दोहराईं कि गौरव ने खुद को बेहद ईमानदार और सरकारी कामों में व्यस्त अफसर बताया था.
ललित उर्फ गौरव लड़कियों को अपनी चमक-धमक से पहले ही प्रभावित कर चुका था. वह सफेद इनोवा पर लाल-नीली बत्ती लगाकर चलता, काफिले जैसे मूवमेंट करता और सरकारी दौरे जैसा माहौल बनाता. इतना ही नहीं, AI से तैयार किए गए नकली दस्तावेज भी दिखाकर वह खुद को IAS साबित करता था.
मोबाइल चैट में लड़कियों के साथ उसके प्यार भरे मैसेज, भविष्य की योजनाएं और रिश्ते से जुड़ी बातें मिलीं, जिन्हें देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. लड़कियों को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनका प्यार एक जालसाज है. जांच में यह भी पता चला कि गौरव पहले से ही एक लड़की से लव मैरिज कर चुका था, जिसकी जानकारी उसकी किसी भी गर्लफ्रेंड को नहीं थी.
जब पुलिस ने लड़कियों को सच बताया, तो सभी अवाक रह गईं. एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गौरव ने यूपी, बिहार, एमपी और झारखंड में अपना नेटवर्क फैला रखा था. उसके फोन, दस्तावेज और लेन-देन की जांच में कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं.
गौरव उर्फ ललित किशोर पुलिस के जाल में आखिर कैसे फंसा?
पूरा मामला तब सामने आया जब बिहार चुनाव के समय गोरखपुर जीआरपी ने एक शख्स को 99 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में उस व्यक्ति ने बताया कि पैसे गोरखपुर के IAS गौरव कुमार सिंह के हैं. यहीं से पुलिस को पहली बार शक हुआ कि मामला सिर्फ पैसों का नहीं, बल्कि एक बड़े खेल का है.
इसके बाद गोरखपुर पुलिस ने गौरव की लोकेशन ट्रैक करना शुरू किया, उसके फोन डेटा की गहराई से जांच की और सर्विलांस पर नजर रखी. इसी दौरान एक कारोबारी ने भी शिकायत दी कि गौरव ने उसे 450 करोड़ का टेंडर दिलाने का झांसा देकर 5 करोड़ रुपये और दो इनोवा कारें हड़प लीं. जब सारे सबूत एक जगह इकट्ठे हो गए, तो पुलिस ने निगरानी बढ़ाई और आखिरकार उसे पकड़ लिया.
फर्जी IAS बनकर करोड़ों की ठगी करने वाला यह मास्टरमाइंड अब पुलिस की गिरफ्त में है. (Photo: ITG)